Hindi
Skeletons in the Attic: कोठरी के कंकाल: मार्केटविल मिस्ट्री शृंखला की एक कड़ी (Hindi Edition)
कैलेमिटी (कैली) बार्नस्टेबल को इस बात का आश्चर्य नहीं था कि उसके स्वर्गीय पिता अपनी वसीयत का इकलौता वारिस उसे बना गए थे, लेकिन उसे झटका इस बात से लगा था कि वो मार्केटविल कस्बे में एक मकान की वारिस थी – एक मकान जिसके वजूद का उसे पता ही नहीं था। लेकिन, उत्तराधिकार की कुछ शर्तें भी थी: उसे मार्केटविल जाकर रहना था, उसी मकान में और अपनी स्वर्गीय माँ के कत्ल की गुत्थी सुलझानी थी।
कैली को तीस साल पुरानी गुत्थी सुलझाने का कोई शौक नहीं था, लेकिन अगर वो ऐसा नहीं करती, तो एक चालू सायकिक मिस्टी रिवर्स, बार्नस्टेबल परिवार के राज सबके सामने लाने को आमादा थी। मिस्टी को धूल चटाने और पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए, कैली यह चुनौती स्वीकार कर लेती है। लेकिन क्या वह कोठरी में छिपे कंकालों का सामना करने को तैयार है?